डर्मिफोर्ड क्रीम का उपयोग हिंदी

 Dermiford Cream का प्रयोग करते समय आपको किसी भी तरह की दिक्क्त या परेशानी होने पर इस क्रीम का प्रयोग तुरंत बंद कर देना चाहिए। अगर आपके शरीर में कहीं पर दाद या खुजली है तो आप इसे सोते समय रात में प्रयोग कर सकते है। सुबह नहाते समय अच्छे से दवाई वाले स्थान को धूल लेना चाहिए। जिससे संक्रमण शरीर के अन्य भागों में न फ़ैल सकें। Dermiford Cream का उपयोग करने का तरीका सभी बीमारी में अलग – अलग है। इसलिए यह डॉ के द्वारा निर्धारित सिमा में ही प्रयोग करना चाहिए।




यह दवाई केवल बाहरी इस्तेमाल के लिए है. इसे डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक और अवधि के अनुसार लें. इस्तेमाल करने के पहले लेवल की जांच कर लें. प्रभावित हिस्से को साफ़ करें और सूखने के बाद वहां क्रीम लगाएं. इसे लगाने के बाद अपने हाथों को धो लें, अगर प्रभावित हिस्सा हाथ पर ही हो तो हाथ ना धोएं.

Comments

Popular posts from this blog

Omez D Capsule Uses in Hindi का उपयोग कैसे करें