Posts

Showing posts from October, 2022

जानिए क्या काम करती है Asthakind Syrup

Image
 Asthakind Syrup Uses in Hindi ब्रोन्कोडायलेटर और एक एक्स्पेक्टोरंट से मिलकर बनाया जाता है। इसमें उपस्थित एक्टिव म्यूकोलाईटिक एजेंट फेफड़ों में बलगम को कम करता है। इसके प्रयोग से पुरानी से पुरानी खांसी आराम से ठीक हो जाती है। आज के इस ब्लॉग में हम Asthakind Syrup Uses in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करंगे। आस्थाकाइंड इन्फेक्शन, सामान्य सर्दी या एलर्जी के कारण छाती में जमाव को कम करता है। एक एक्सपेक्टोरेंट होने के नाते, यह आपके गले और छाती में जमाव को ढीला करके काम करता है, जिससे मुंह के माध्यम से बाहर खांसी करना आसान हो जाता है। अगर आपको इससे एलर्जी है तो इस दवा का इस्तेमाल न करें।

हमदर्द सिंकारा सिरप के बारे में जानकारी

Image
 Hamdard Cinkara बिना डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली यूनानी दवा है, जो मुख्यतः पोषण की कमी के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। इसके अलावा Hamdard Cinkara का उपयोग कुछ दूसरी समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है। आप भी अगर किसी दवाई के बारें में जानना चाहते है तो हमें फॉलो करते है। हमारा मिशन है कि भारत का हर नागरिक अपने दवाई से जुडी जानकारी हमेशा अपने पास रखें। हमारे इस मिशन को आगे बढ़ानें में इस पोस्ट को शेयर करके अपना योगदान दें सकते है। Hamdard Cinkara की खुराक - Hamdard Cinkara Dosage in Hindi यह अधिकतर मामलों में दी जाने वाली Hamdard Cinkara की खुराक है। कृपया याद रखें कि हर रोगी और उनका मामला अलग हो सकता है। इसलिए रोग, दवाई देने के तरीके, रोगी की आयु, रोगी का चिकित्सा इतिहास और अन्य कारकों के आधार पर Hamdard Cinkara की खुराक अलग हो सकती है

यहाँ पर जानिए Pediasure Powder की जानकारी इसके फायदे, उपयोग और नुकसान

Image
आपका बच्चा शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर है तो खान – पान का ध्यान देना भी परिवार की जिम्मेदारी होती है। क्योंकि आमतौर पर यह देखा गया है कि बच्चे खाने – पिने के चीजों में बहुत लापरवाही करते है। जिसकी वजह से अक्सर उनके शरीर में कमजोरी जैसी बनी रहती है। बच्चों के खान – पान का ध्यान देना सभी जिम्मेदारी में प्रमुख है। जिससे वह बिना किसी Pediasure Powder के स्वस्थ रह सकें। डॉ बताते है कि छोटे बच्चों के शरीर में प्रतिदिन संतुलित आहार , विटामिन, खनिज, वसा और प्रोटीन का सेवन करना काफी फायदेमंद माना गया है। यह सभी चीजें बच्चों के शारीरिक विकास के लिए बहुत जरुरी है। पीडिया सयूर पाउडर का इस्तेमाल बच्चों के मानसिक और शारीरिक बढ़ोतरी के लिए किया जाता है। इसमें कुछ ज़रूरी पोषक तत्व जैसे ज़िंक, कॉपर, विटामिन-A,C, सिलीनीयम B-12, फोलिक ऐसिड, आइअर्न, आयोडीन और कोलाइन इत्यादि मौजूद होते हैं। इस पाउडर का इस्तेमाल बच्चों में संक्रमण या इन्फ़ेक्शन को कम करने के लिए शारीरिक बढ़ोतरी में सहायता करते हैं। तो चलिए आज इस लेख के माध्यम से हम जानते हैं, कि इसका उपयोग कैसे करते हैं, और इसके क्या-क्या फ़ायदे और नुक़

किस बीमारी में काम आती है Evict Syrup In Hindi

Image
 Evict Syrup का नाम आप सभी ने बखूबी सुना होगा। अक्सर जब भी हमें पेट से जुडी कोई बीमारी होती है तो डॉ यह दवा जरूर लिखते है। यह दवा एक प्रकार की सिंथेटिक चीनी है। जिसके प्रयोग के बाद दवाई कोलन में से एक तरह का हल्का एसिड निकालता है ,या यों कहें की जो हमारे शरीर से पानी की मात्रा की खींचता है। यह दवा अगर आप उपयोग करते है तो यह बीमारी को ठीक करने के लिए आपके आंत से पानी को खींचकर मल के माध्यम से बाहर निकालता है। डॉ के मुताबिक अगर आप पेट या फिर लिवर से जुडी बीमारी में इस दवा का उपयोग कर रहें है तो आपको आराम मिलने में three-four दिन का समय लग सकता है। इसका प्रयोग के पेट के साथ – साथ मस्तिष्क की बीमारी के लिए भी कर सकते है। एविक्ट सिरप से सम्बंधित टिप्स   आपका डॉक्टर आपको एविक्ट सिरप लेने की सलाह कब्ज के इलाज के लिए या लीवर की बीमारी जैसे हिपेटिक एन्सेफैलोपैथी की जटिलताओं की रोकथाम और उपचार के लिए दे सकता है। आपको हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी के लिए एविक्ट सिरप दिन में 3-4 बार और कब्ज के लिए दिन में 1-2 बार उपयोग करने की सलाह दी जा सकती है। एविक्ट सिरप को डॉक्टर द्वारा बताए गए समय से ज़्यादा बार न