किस बीमारी में काम आती है Evict Syrup In Hindi

 Evict Syrup का नाम आप सभी ने बखूबी सुना होगा। अक्सर जब भी हमें पेट से जुडी कोई बीमारी होती है तो डॉ यह दवा जरूर लिखते है। यह दवा एक प्रकार की सिंथेटिक चीनी है। जिसके प्रयोग के बाद दवाई कोलन में से एक तरह का हल्का एसिड निकालता है ,या यों कहें की जो हमारे शरीर से पानी की मात्रा की खींचता है। यह दवा अगर आप उपयोग करते है तो यह बीमारी को ठीक करने के लिए आपके आंत से पानी को खींचकर मल के माध्यम से बाहर निकालता है। डॉ के मुताबिक अगर आप पेट या फिर लिवर से जुडी बीमारी में इस दवा का उपयोग कर रहें है तो आपको आराम मिलने में three-four दिन का समय लग सकता है। इसका प्रयोग के पेट के साथ – साथ मस्तिष्क की बीमारी के लिए भी कर सकते है।



एविक्ट सिरप से सम्बंधित टिप्स
 

आपका डॉक्टर आपको एविक्ट सिरप लेने की सलाह कब्ज के इलाज के लिए या लीवर की बीमारी जैसे हिपेटिक एन्सेफैलोपैथी की जटिलताओं की रोकथाम और उपचार के लिए दे सकता है।

आपको हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी के लिए एविक्ट सिरप दिन में 3-4 बार और कब्ज के लिए दिन में 1-2 बार उपयोग करने की सलाह दी जा सकती है।

एविक्ट सिरप को डॉक्टर द्वारा बताए गए समय से ज़्यादा बार नहीं लेना चाहिए। 

अगर आप कब्ज के लिए एविक्ट सिरप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो मल त्याग होने में 48 घंटे तक का समय लग सकता है। 

एविक्ट सिरप में लैक्टुलोज एक प्रकार का शुगर है। मधुमेह के रोगियों में इसका इस्तेमाल सावधानी के साथ किया जाना चाहिए।

स्वाद को बेहतर बनाने के लिए आप एविक्ट सिरप को पानी, दूध या फ्रूट जूस के साथ ले सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Omez D Capsule Uses in Hindi का उपयोग कैसे करें

Types of medicine and their uses

हमदर्द सिंकारा सिरप के बारे में जानकारी